Rajasthan: पूर्व सीएम का सरकार पर तंज, किरोड़ी लाल ही क्यों, हर मंत्री और मुख्यमंत्री भी करें छापेमारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा नकली खाद-बीज फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर रहे है। उनकी यह कार्रवाई प्रदेशभर मे जारी है। वैसे लगातार हो रही छापेमारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल भी बढ़ गई है। उनकी इस कार्रवाई के बाद जहां सरकार समर्थक इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम बता रहे हैं, वहीं विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी, जिसने सियासी माहौल को और गर्म हो गया।

क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अगर किरोड़ी लाल मीणा अकेले छापेमारी कर रहे हैं, तो बाकी मंत्रियों और मुख्यमंत्री को भी अपने विभागों में ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सभी मंत्रियों को छापेमारी के लिए निकलना चाहिए? गहलोत ने कहा कि अगर हाईकमान ने ऐसी परंपरा को हरी झंडी दे दी, तो हर विभाग में खामियां निकलेंगी और राजस्थान में सुशासन कायम हो जाएगा।

साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने छापेमारी की प्रक्रिया पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि आमतौर पर छापेमारी से पहले अधिकारी रेकी करते हैं, जानकारी जुटाते हैं, फिर कार्रवाई होती है। लेकिन मंत्री का खुद छापा मारना सही परंपरा नहीं है, इससे कई बार गलत परिणाम भी सामने आ सकते हैं। गहलोत ने कहा कि यह काम नौकरशाही और एजेंसियों जैसे एंटी करप्शन ब्यूरो या विभागीय विजिलेंस का है। पूर्व सीएम ने तंज भरे अंदाज में कहा कि अगर हर मंत्री और मुख्यमंत्री छापेमारी शुरू कर दें, तो भ्रष्टाचार, मिलावट और बेईमानी खत्म हो जाएगी।

pc- deccanchronicle.com, moneycontrol.com,financialexpress.com