Rajasthan: एसआई भर्ती मामले में हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, किसी भी वक्त हो सकता हैं दिल्ली के लिए कूच
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर दो महीनों से छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी लगातार इससे जुड़े हैं और छात्रों के हितों के लिए धरना दे रहे हैं। उनकी मांगें हैं- एसआई भर्ती रद्द करना, राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन और छात्रों के हक में नीतियां।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे किसी भी वक्त दिल्ली कूच करेंगे। हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल शर्मा सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों से वे मृतक डॉ. राकेश बिश्नोई को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर थे। एक मोर्चे पर जीत मिली, लेकिन सरकार की असंवेदनशीलता से नाराज बेनीवाल ने कहा, “ये रवैया भजनलाल शर्मा और भाजपा को ले डूबेगा। हम छात्रों के हक के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
pc- dakshinbharat.com