Rajasthan: ट्रंप-मुनीर लंच पर पायलट का बड़ा बयान, अमेरिका के इस कदम से होना चाहिए हमे...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को लंच पर बुलाया हैं और इसके चलते अब कई तरह की चर्चाएं हो रही है। विपक्षी पार्टियों ने ट्रंप को निशाने पर लेते हुए भारत सरकार की कूटनीति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि ट्रंप के हालिया कदम से हमें चिंतित होना चाहिए।

राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री पायलट ने कहा, यह चिंता की बात है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया, उनका कहना है कि मैंने ट्रेड डील तोड़ने की धमकी दी। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इसे खारिज किया है, मुझे लगता है कि यदि यह असत्य है तो उच्चतम स्तर से इस बयान का खंडन किया जाना चाहिए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा, व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की मेजबानी हुई, यह स्पष्ट संकेत है कि अमेरिकी सरकार भारत-पाक स्थिति को किस तरह देखती है। सचिन पायलट ने कहा, भारत सरकार को अमेरिकी सरकार द्वारा दिखाए जा रहे इस रुख का मुकाबला करने के लिए अधिक वैश्विक गठबंधन बनाने होंगे।

pc-nationalheraldindia.com