Rajasthan: गृह राज्य मंत्री बेढम का बड़ा बयान, कांवड़ यात्रा में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इंटरनेट डेस्क। सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला हैं और उसके साथ ही शुरू हो जाएगी कांवड़ यात्रा भी। ऐसे में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांवड़ यात्रा से पहले बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी और 30 दिन तक चलेगी। गृह राज्य मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री ने स्थायी निर्देश जारी किए हैं कि जहां भी कोई धार्मिक आयोजन या जुलूस हो, चाहे उसमें संत हों या अन्य, हमारी पुलिस सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करती है। 

जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान में जंगल राज जैसी स्थिति थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान राजस्थान में शांति बहाल हुई है और कानून का राज्य स्थापित हुआ है।

pc- zee news