Salman Khan: एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से मिली जान से मारने की धमकी, कार को....
- byShiv
- 14 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और भाईजान सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। खबर है कि अज्ञात शख्स ने खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है।
बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के वोट्सएप नंबर पर मैसेज आया था। संदेश में एक्टर खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी।
साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है। बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है।
pc- hindustan