Sawan 2025: सावन के महीने में भूलकर भी नहीं करें आप ये काम, नहीं तो हो जाएगी ये परेशानी
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना शुरू होने वाला हैं और इस महीनों को हिंदू रिती रिवाज के हिसाब से बहुत ही बड़ा माना गया है। यह महीना भक्ति, तपस्या और शिव उपासना के लिए अत्यंत पावन होता है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की इस पवित्र महीने में लोगों को कौन कौन से काम करने से बचना चाहिए।
नशा और मांसाहार न करें
सावन महीने में आपको शराब, मांस, मछली, अंडा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। मांसाहार शिव की आराधना में रुकावट डालता है और व्यक्ति के जीवन में रोग, क्रोध और मानसिक अशांति का कारण बनता है।
तामसिक भोजन नहीं करें
सावन में सात्विक आहार का विशेष महत्व है। प्याज, लहसुन और तामसिक भोजन शरीर में तमोगुण बढ़ाते हैं, जिससे मन में चंचलता, क्रोध और आलस्य आता है।
झूठ बोलने से बचे
इस माह में झूठ बोलना, कटु वचन कहना या किसी का अनादर करना बहुत ही निंदनीय कर्म होता है। यह शिवतत्व के विरुद्ध है, क्योंकि शिव करुणा, क्षमा और प्रेम के प्रतीक हैं।
pc- amar ujala