SCO Summit: पुतिन, मोदी और जिनपिंग की मुलाकात का दिखा असर, अमेरिका भारत से दोस्ती की देने लगा...

इंटरनेट डेस्क। चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। तीनों नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी से अमेरिका की चिंता भी अब दिखने लगी है।

ऐसे में अब नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने भारत से दोस्ती दिखाते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘भारत-अमेरिका की साझेदारी 21वीं सदी का परिभाषित रिश्ता है, यह साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है और इसका आधार हमारे दोनों देशों की जनता की स्थायी मित्रता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्काे रुबियो ने भी बयान जारी कर कहा कि ‘भारत और अमेरिका की जनता के बीच की यह गहरी दोस्ती हमारी साझेदारी की नींव है। यही हमें आगे बढ़ाती है और हमारी आर्थिक साझेदारी की अपार संभावनाओं को साकार करती है।

pc- aaj tak