T20 World Cup 2024: पहले वॉर्म-अप मैच में ही ऑस्ट्रेलिया की जीत, 10 ओवर में ही चेज किया टारगेट
- byShiv
- 29 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी समय बाकी हैं, लेकिन इसके लिए वार्मअप मैचों की शुरूआत हो चुकी है। बता दें की इवेंट से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। इस इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच नामीबिया के खिलाफ खेला हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर हुआ।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की हैं। इस वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मिचेल मार्श का ये फैसला सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान ऑर्स्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए।
pc- bhaskar