T20 World Cup 2024: 43 साल के फ्रैंक नसुबुगा के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
- byShiv
- 06 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी फ्रैंक नसुबुगा ने कमाल का खेल दिखाया हैं। वो 43 साल के हैं और युगांडा टीम का हिस्सा हैं। 50 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके नसुबुगा बाएं हाथ के स्पिनर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे किफायती स्पेल डालने का रिकॉर्ड बनाया हैं।
जी हां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मैच पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया। इस मैच में फ्रैंक नसुबुगा ने यह कमाल किया। उन्होंने 5वें गेंदबाज के रूप में मौका मिलने के बाद भी अपने चार ओवर के स्पेल में चार 4 रन दिए। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी डाले और दो विकेट भी लिए।
इसी टूर्नामेंट में बना था रिकॉर्ड
बता दें की टी20 वर्ल्ड कप में चार ओवर डालने के बाद सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड इसी बार बना था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में साउथ अफ्रीका के एनरिच नोर्तजे के नाम ये रिकॉर्ड था। उन्होंने चार ओवर में 7 रन दिए थे। श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
pc- www.espncricinfo.com