Team Australia: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में किए गए शामिल
- byShiv
- 02 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपीएल सीजन 18 के बीच में हर किसी को इंतजार भारतीय खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का था। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहल करते हुए नए सीजन के लिए 23 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर ला दी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टॉप प्लेयर्स आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है।
सैम कोंस्टास समेत लिस्ट में 3 नए खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है। कोंस्टास ने पिछले साल 26 दिसंबर के भारत की खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 60 और दूसरी में 8 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया तो लिस्ट जारी करते हुए बोर्ड ने सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर को पहली बार अनुबंध सूची में शामिल होने के लिए बधाई दी। मैट कुहनेमैन ने 2022 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। पुरानी लिस्ट से कोनोली, सीमर सीन एबॉट, ऑलराउंडर आरोन हार्डी और स्पिनर टॉड मर्फी का नाम शामिल नहीं हैं।
pc- business-standard.com