
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और आपने कभी साउथ की यात्रा नहीं की है और आपका मन है तो फिर आपको एक बार साउथ की यात्रा करनी चाहिए। इस बार आप कर्नाटक आ सकते है। इस राज्य में आपको घूमने और देखने को बहुत कुछ मिलेगा। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते हैं घूमने के लिए।
हम्पी
आप घूमने के लिए हम्पी कर्नाटक जा सकते है। यह राज्य का एक छोटा-सा शहर है जो अपने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के लिए दुनिया भर में फेमश हैं। जानकारी के अनुसार यहां का विजय विट्ठल मंदिर बहुत ही अनाखा हैं ऐसे में आप यहां आ सकते है।
बादामी
इसके साथ ही आप चाहे तो बादामी जा सकते है। इस जगह का पूरा नाम वातापी है। बादामी गुफा मंदिर कर्नाटक राज्य के बागलकोट जिले में है। बादामी लाल बलुआ पत्थर की घाटी में स्थित है जो अगस्त्य झील पर है।
pc- newstrack.com