Travel
Travel Tips: भारत के बाहर जा सकते हैं आप भी इस बार घूमने के लिए, चुन ले ये शानदार जगह
- byShiv
- 22 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। इटरनेट डेस्क। आप भी अगर इन गर्मियों के मौसम में घूमने जाने की तैयारी कर रहे है और आप भी ढूंढ़ रहे हैं कोई अच्छी सी जगह तो फिर इस बार आप भारत नहीं बल्कि विदेश का ट्यूर बना सकते है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आपको घूमकर मजा आ जाएगा।
थाईलैंड
आप अपनी इस यात्रा में विदेश जाए और वो भी थाईलैंड। ऐसा इसलिए की एक तो घूमने के लिहाज से जगह शानदार हैं और बजट फ्रेंडली भी है। यहा जाकर आप अपना वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं। यहां आप स्ट्रीट फूड्स का आनंद ले सकते है।
कहा जा सकते है
आप इस यात्रा में फुकेत के बीच जा सकते है। ये थाईलैंड के सबसे अच्छे बीचेज़ में से एक हैं। इसके साथ ही आप कॉब्री भी जा सकते है। यह जगह भी अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए मशहूर है। ऐसे में आप इस बार थाईलैंड का प्लॉन बना सकते है।
pc- www.google.com