US Parliament: अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के सेना प्रमुख सहित देश के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध का प्रस्ताव

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है और इस प्रस्ताव का असर पाकिस्तान में दिखाई दे रहा है। जी हां कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर समेत देश के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर इस प्रस्ताव में प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इससे भड़के पाकिस्तान ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

अमेरिकी संसद में पेश किया प्रस्ताव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में पाकिस्तान डेमोक्रेसी एक्ट नामक विधेयक रिपब्लिकन सांसद जो विल्सन और डेमोक्रेटिक सांसद जिमी पेनेटा की ओर से पेश किया गया। बाद में इस विधेयक को समीक्षा के लिए सदन की विदेश मामलों और न्यायिक समिति के पास भेज दिया गया। 

इन लोगों के हैं नाम
इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान की सरकार और सेना प्रमुख मुनीर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। अगर पाकिस्तान मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने में नाकाम रहता है तो विधेयक में 180 दिनों के अंदर प्रतिबंध लगाने की बात है।

pc- bhaskar