Weather update: राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, तापमान पहुंचा 49 डिग्री के पार, आज भी भीषण लू का रेड अलर्ट जारी
- byShiv
- 14 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है, प्रदेश में हाल यह हैं की आसमान से आग बरस रही है। सूबे में शुक्रवार को भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। राज्य के गंगानगर में सीजन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम में सबसे अधिक अधिकतम तापमान है।
रेड अलर्ट किया गया जारी
मौसम विभाग की माने तो 14 जून यानी के आज दो जिलों हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। 14 जून को ही राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, जालौर, जोधपुर और पाली जिलों में भीषण लू चलने और मौसम के अचानक बदलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अचानक 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में आंधी चलने के साथ ही गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो 14 जून को राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगुरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमोधोपुर, सीकर, सीरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और नागौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में आंधी और गरज चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती हैै। वैसे माना जा रहा हैं की आज से राज्य के कई इलाकों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियां शुरू होने से लोगों राहत मिलेगी।
pc- parbhat khabar