Weather update: पूर्वी राजस्थान में झमाझम, अलवर में बाढ़ के हालात, भरतपुर में कई कॉलोनियां जलमग्न, आज 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- byShiv
- 02 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून मेहरबान हैं और प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए है। आधे से ज्यादा राजस्थान का हिस्सा जलसैलाब बन चुका है, सड़कें, मकान, सब पानी-पानी हो रहे है। कुछ जिलों टोंक और भरतपुर के साथ अलवर में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है, इसके चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज 2 जुलाई बुधवार को राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो आज बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, पाली, अजमेर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर, चूरू, सीकर, बारां, नागौर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि जिलों समेत आसपास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, मेघगर्जन और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बाढ़ के हालात
वहीं इंद्रदेव की पूर्वी राजस्थान पर कुछ खास मेहरबानी हो रही हैं, अलवर में बाढ़ के हालत बन गए है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद यहा चारों और पानी ही पानी हो रहा है। वहीं भरतपुर शहर में बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई, लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां आ रहीं हैं. बारिश का रुक रुक कर बरसने का दौर जारी है।
pc- navbharat