Weather update: कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में आज अतिवृष्टि की संभावना, हो सकते हैं बारिश से हालात खराब, जयपुर में भी हुई अच्छी बारिश
- byShiv
- 24 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून रफ्तार पकड़ चुका है और अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। हालात यह हैं की पिछले 7 दिनों की बारिश ने प्रदेश का हाल बेहाल कर दिया है। नदियों से लेकर नाले तक उफान पर है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए पूर्वी राजस्थान के लिए भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 24 जून को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि की संभावना है।
बढ़ेगा आंधी बारिश का दौर
इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और आस-पास के क्षेत्रों में भी 25 से 27 जून के बीच आंधी-बारिश का दौर बढ़ सकता है। राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते सोमवार को कई जिलों में 1 से लेकर 7 इंच तक बारिश हुई। जयपुर में भी तेज बारिश दर्ज की गई। बारां जिले के मांगरोल में तो भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए बारां व बूंदी में रेड अलर्ट और आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में एक जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
pc- mathrubhumi.com