Weather update: राजस्थान के 23 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, दो जिलों में हो सकती हैं भारी बारिश

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम चल रहा है और पूरे राजस्थान में मानसून छा चुका है। ऐसे में पिछले 7 दिन से सक्रिय मानसून के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में गुरूवार शाम को भी अच्छी बारिश देखने को मिली तो वहीं सुबह सो के उठने के बाद भी बारिश का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है।

यहां हुई तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र से राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। अधिकतर जिलों में गुरुवार को दिनभर उमस रही। लेकिन, शाम को अचानक मौमस का मिजाज बदल गया। पिछले 24 घंटे में जयपुर सहित बाड़मेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और झालावाड़ में तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सबसे ज्यादा 115 मिलीमीटर यानी साढे़ चार इंच बारिश दर्ज की गई। 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

pc- hindustan