Year Ender 2024: इस साल विलेन बन इन पांच अभिनेताओं ने दर्शकों का जीता दिल


इंटरनेट डेस्क। इस साल बॉलीवुड में कई कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। इस साल कई कलाकारों ने विलेन में रूप में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच अभिनेताओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने विलेन बनकर फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाया। 

बॉबी देओल
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता बॉबी देओल अभी तक कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। फिल्म ‘एनिमल’ के बाद बॉबी का इस साल ‘कंगुवा’ में इस अभिनेता का खूंखार रोल देखने का मिला है। विलेन के रूप में दर्शकों ने बॉबी देओल को खूब पसंद किया है। बतौर अभिनेता बॉबी देओल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

अर्जुन कपूर  
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इस साल अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में जुबैर उर्फ डेंजर लंका बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके अभिनय की हर किसी से प्रशंसा की। 

विक्रांत मैसी
बॉलीवुड स्टार अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘सेक्टर 36’ में विलेन के तौर पर शानदार अभिनय किया। उन्होंने अपने निगेटिव किरदार से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

आर माधवन
बॉलीवुड के स्टार अभिनेता आर माधवन अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में काला जादू करने वाले तांत्रिक का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उनकी जमकर प्रशंसका हुई है।

राघव जुयाल
डांसर और अभिनेता राघव जुयाल ने साल 2024 की बेहतरीन एक्शन फिल्मों में शुमार ‘किल’ में कू्रर और खूनी डाकू का किरदार निभाकर प्रशंकों का दिल जीता । दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया है।