Year Ender 2024: छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुई ये पांच फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई

इंटरनेट डेस्क। इस साल सिनेमाघरों में स्त्री 2, कंगुवा, देवरा और पुष्पा 2 जैसे कई बड़े बजट की फिल्में आई। इनमें से पुष्पा 2 सबसे ज्यादा सफल रही है। साल 2024 खत्म होने से पहले आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका बजट काफी कम रहा, लेकिन इन फिल्मों को कमाई के मामले में अच्छी सफला मिली है। ये फिल्में छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुईं। इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सफलात मिली है। 

लापता लेडीज
आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का बजट केवल  4 से 5 करोड़ रुपए था। किरण राव की फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपए की कमाई की। ये ओटीटी पर सर्वाधिक देखी जाने वाली फिल्म बनी। 

मंजुमेल बॉयज
साल 2006 में हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘मंजुमेल बॉयज’ का कुल बजट केवल 20 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने 200 करोड़ के आसपास कमाई की है। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है। 

मुंज्या
इस साल करीब 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। इस फिल्म ने वल्र्डवाइड 130 करोड़ रुपए की कमाई की।

किल
लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टारर फिल्म ‘किल’ का भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला। कुल बजट 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

हनुमैन
साल 2025 में एक आई फिल्म फिल्म ‘हनुमैन’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। कुल 40 करोड़ रुपए के बजट से बनी फिल्म को वल्र्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन करने में सफला मिली है।