Year Ender 2024: इस साल इन सहायक कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल


इंटरनेट डेस्क। साल 2024 में कई कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। कई सहायक कलाकार तो फिल्म में मुख्य कलाकारों पर भी भारी पड़े हैं। आज हम आपको इन्हीं सहायक कलाकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता। इन कलाकारों को फिल्म के मुख्य कलाकारों से भी ज्यादा दर्शकों की प्रशंसा मिली है।

अभिषेक बनर्जी
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2: सिरकटे का आतंक’ में शानदार अभिनय के दम पर अभिषेक बनर्जी ने पूरी लाइमलाइट बटोरी। जगह उन्हीं की चर्चा हुई। 

अक्षय ओबेरॉय
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने इस साल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ में शानदार अभिनय किया। उन्होंने इसमें फाइटर प्लेन पायलट का मुश्किल किरदार अदा किया। 

ऋचा चड्ढा
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने शानदार अभिनय से दर्शकोंं का दिल जीता। ऋचा चड्ढा ने इसमें लज्जो का किरदार निभाया था। इस भव्य पीरियड ड्रामा सीरीज में ऋचा चड्ढा के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है। 

रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक अपना जलवा दिखा चुके रवि किशन फिल्म ‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय किया। इसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया है। 

तिलोत्तमा शोम
वहीं अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने इस साल ‘कोटा फैक्ट्री 3’ और ‘सीए टॉपर’ में वेब सीरीज में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा भी कई सहायक कलाकारों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।