एक साल में 85,000 वीज़ा कैंसिल! इमिग्रेशन पॉलिसी का विज्ञापन करके देश को सुरक्षित बनाने का ट्रंप प्रशासन का संदेश
- byvarsha
- 10 Dec, 2025
PC: anandabazar
अमेरिका ने 85,000 वीज़ा कैंसिल किए हैं! US स्टेट डिपार्टमेंट ने जनवरी से दिसंबर तक लगभग एक साल में कितने वीज़ा कैंसिल किए हैं, इसकी घोषणा की है। इसका क्रेडिट US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी को दिया गया है। साथ ही, नेशनल सिक्योरिटी के मकसद से वीज़ा की मंज़ूरी में जांच-पड़ताल की बात भी कही गई है।
US स्टेट डिपार्टमेंट ने मंगलवार को अपने X हैंडल पर पोस्ट करके 85,000 वीज़ा कैंसिल करने की घोषणा की। उन्होंने एक मैसेज भी दिया। पोस्ट के साथ ट्रंप की एक तस्वीर भी दी गई। इसमें लिखा है, 'मेक अमेरिका सेफ अगेन!'
CNN ने US स्टेट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कैंसिल किए गए वीज़ा में 8,000 से ज़्यादा स्टूडेंट शामिल हैं। यह संख्या पिछले साल अमेरिका द्वारा कैंसिल किए गए स्टूडेंट की संख्या से दोगुनी है। वीज़ा क्यों कैंसिल किए गए? अधिकारी ने बताया कि सबसे ज़्यादा वीज़ा क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल होने के आरोप में कैंसिल किए गए। US एडमिनिस्ट्रेशन ने चोरी और डकैती जैसी घटनाओं में शामिल होने के आरोप में कई वीज़ा कैंसिल किए हैं।
इतना ही नहीं, कॉलेज या यूनिवर्सिटी कैंपस में गाजा पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से कई विदेशी स्टूडेंट्स को उनके देश वापस भी भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि एंटी-सेमिटिज्म या एक्सट्रीमिस्ट ग्रुप्स को सपोर्ट करने के आरोप में कई विदेशी स्टूडेंट्स के वीजा भी कैंसिल कर दिए गए हैं।
US एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले ही दुनिया भर के 19 देशों के नागरिकों के वीजा को मंजूरी देना बंद कर दिया है। यह लिस्ट और बढ़ सकती है। US सेक्रेटरी ऑफ स्टेट क्रिस्टी नोएम ने कहा कि यही नियम 30 से 32 देशों पर लागू हो सकता है। अमेरिका में लीगल वीजा होल्डर्स भी एडमिनिस्ट्रेशन की जांच के दायरे में हैं। यह संख्या कम नहीं है। करीब 55 मिलियन विदेशी नागरिकों पर नजर रखी जा रही है। जांच का प्रोसेस भी चल रहा है। इस वजह से, US स्टेट डिपार्टमेंट का मानना है कि वीजा कैंसिल होने की संख्या और बढ़ सकती है।





