RRB Recruitment 2025: JE, DMS और दूसरे पदों के लिए 2585 वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, आज है लास्ट डेट
- byvarsha
- 10 Dec, 2025
pc: kalingatv
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आज यानी 10 दिसंबर, 2025 को RRB JE रिक्रूटमेंट 2025 के लिए एप्लीकेशन जमा करने का प्रोसेस खत्म कर देगा। ऑर्गनाइज़ेशन का मकसद 2585 पोस्ट के लिए वैकेंसी भरना है। एलिजिबल और इंटरेस्टेड कैंडिडेट आज तक ऑफिशियल RRB वेबसाइट के ज़रिए पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
करेक्शन एप्लीकेशन के लिए ऑनलाइन लिंक 13 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2025 तक खुला रहेगा।
वैकेंसी डिटेल्स
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से अलग-अलग पोस्ट के लिए कुल 2585 वैकेंसी भरी जाएंगी।
वैकेंसी की संख्या 2569 से बढ़ाकर 2585 कर दी गई है। चेन्नई और जम्मू-श्रीनगर रीजन के लिए वैकेंसी बढ़ाई गई हैं। RRB चेन्नई में कुल 169 वैकेंसी और RRB जम्मू-श्रीनगर में 95 वैकेंसी भरी जाएंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जूनियर इंजीनियर: कैंडिडेट के पास संबंधित इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में B.E/B.Tech होना चाहिए।
DMS: एप्लिकेंट के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या उसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए।
CMA: साइंस में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ बैचलर डिग्री।
एज लिमिट
कैंडिडेट्स के लिए एज लिमिट 1 जनवरी, 2026 को 18-33 साल है।
RRB JE रिक्रूटमेंट 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें
स्टेप-1: RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप-2: अपने RRB क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग इन करें
स्टेप-3: अगर आपके पास लॉग इन क्रेडेंशियल्स नहीं हैं तो रजिस्टर करें
स्टेप-4: रजिस्टर करने के लिए, आपको RRB JE रिक्रूटमेंट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-5: नए पेज पर सभी ज़रूरी डिटेल्स डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-6: अब लॉग इन करें और ज़रूरत के हिसाब से फॉर्म भरें।
स्टेप-7: एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यू करें।
स्टेप-8: अगर ज़रूरत हो तो एप्लीकेशन फीस पे करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप-9: कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आगे के लिए एप्लीकेशन स्टेटस फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आम कैंडिडेट्स को 500 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं, SC, ST, एक्स-सर्विसमैन, PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, माइनॉरिटीज या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये की फीस देनी होगी।
कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड से फीस दे सकते हैं।
भर्ती के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।





