Aadhaar Card: कब तक करवा सकते हैं आप भी आधार को फ्री में अपडेट, जान ले डेड लाइन
- byShiv sharma
- 07 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड तो होगा और नहीं हैं तो बनवा लेना चाहिए, नहीं तो आपके कई काम अटक सकते है। इतना ही नहीं आपको सरकार की और से मिलने वाली कई सुविधाओं से वचिंत भी रहना पड़ सकता है। वैसे आपके पास आधार हैं और आपने बना रखा हैं लेकिन अपडेट नहीं हैं तो इसे अपडेट करवा लेना चाहिए।
नहीं लगेगा पैसा
अगर आपके पास 10 साल पुराना आधार कार्ड हैं और आपने उसे अपडेट नहीं करवाया हैं तो आपके पास अभी मौका है। आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लेना चाहिए। अभी आपके ज्यादा पैसे यनहीं लगेंगे और फ्री में ही आपको ये सुविधा मिल जाएगी।
मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन?
अगर आपने पिछले दस सालों से आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसे अपडेट करा लेना चाहिए आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 जून, 2025 है।इससे पहले आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 दिसंबर, 2024 तय की गई थी।
pc- naidunia
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amar ujala]