Aadhaar Card: आधार कार्ड में अब बार बार नहीं करवा सकेंगे आप ये काम! बदल चुके हैं इसके पुराने...

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। अगर आपके पास आधार नहीं हैं तो आपके कई काम अटक सकते हैं, आपको सरकारी योजनाओं का लाभ तक नहीं मिलता है। हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है, ऐसे में अगर आधार में कोई गलती हो जाए, तो काम अटक सकते हैं। ऐसे में यूआईडीएआई ने अब आधार अपडेट को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं, जो जानना बेहद जरूरी है।

नाम करेक्शन के लिए 
अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत है या टाइटल नहीं जुड़ा है, तो ध्यान रखें आपको केवल नाम सुधारने की अनुमति बार-बार नहीं मिलती है। अगर आपने एक या दो बार अपडेट कर लिया तो फिर बार बार नहीं होगा।

जन्मतिथि अपडेट
जन्मतिथि यानी डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने का मौका भी सिर्फ एक बार ही मिलता है, अगर आपकी डेट ऑफ बर्थ गलत है तो सरकारी योजनाओं, पेंशन, स्कूल एडमिशन या आयु प्रमाण पत्र में दिक्कत आ सकती है।. डेट ऑफ बर्थ अपडेट करते समय सही प्रमाण जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट जरूर लगाएं और एक बार अपडेट के बाद दोबारा चांस नहीं मिलेगा।

pc- asianetnews.com