AAP: दिल्ली में विस चुनावों से पहले AAP को झटका, कैलाश गहलोत ने मंत्री पद के साथ छोड़ी पार्टी भी

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इन चुनावों से पहले आप को बड़ा झटका लगा है। जी हां अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान जिस नेता के दिल्ली के सीएम बनाएं जाने के चर्चें थे उन्होंने यानी के कैलाश गहलोत ने आप पार्टी के साथ साथ मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। अब गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुए मंत्रायलों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? ये सवाल सियासी गलियारों में गूंज रहा है।

क्या होगा अब आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चर्चा ये भी हैं कि क्या आतिशी सरकार में किसी और विधायक को मंत्री बनाया जाएगा? इस बीच इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद अब आतिशी कैबिनेट में कुल 4 मंत्री रह गए हैं। गहलोत के पास दिल्ली सरकार में पांच मंत्रालय थे, इनमें परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, गृह और महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल हैं।  कहा जा रहा हैं कि सीएम आतिशी ने इन विभागों की जिम्मेदारी अब खुद संभालने का फैसला किया है।

आप ने साधा भाजपा पर निशाना
बता दें कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे को आप ने बीजेपी की साजिश बताया है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि गहलोत जी बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी साजिश और अपनी निम्नस्तरीय राजनीति में सफल हो गई है। कैलाश गहलोत द्वारा अपने इस्तीफे में लगाए गए आरोपों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, कैलाश गहलोत भाजपा के दबाव में थे, उनसे ईडी ने पूछताछ की गहलोत की सीबीआई-ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही थी।

PC- tv9