इंटरनेट डेस्क। साल 2026 शुरू हो चुका है। साल के शुरू होते ही क्रिकेट से संन्यास लेने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने जा रह है।
ये उस्मान ख्वाजा कॅरियर का अन्तिम टेस्ट मैच होगा। खबरों के अनुसार, इस सीरीज के दौरान अपनी फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए उस्मान ख्वाजा ने एक बड़ा ऐलान करने के साथ ये साफ कर दिया है कि वह सिडनी टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे।
खबरों के अनुसार, अपने संन्यास की जानकारी देते हुए उस्मान ख्वाजा ने कहा कि मैं अपने कॅरियर को लेकर काफी संतुष्ट हूं और खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए इतने सारे मुकाबले खेलने का मौका मिला।
pc- sj






