Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में बचे यात्री विश्वास कुमार से पीएम मोदी ने की मुलाकात, पीड़ित परिवारों से भी मिले
- byShiv
- 13 Jun, 2025
इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 गुरूवार को दुर्घटनाग्रसत हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। लेकिन हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच गई जो बड़ा चमत्कार माना जा रहा है। दुर्घटना में बचने वाले एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विश्वास कुमार ने बताया है कि वो कैसे दुर्घटनाग्रस्त विमान से बाहर निकल पाए। विश्वास कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अस्पताल में मुलाक़ात की। विश्वास कुमार रमेश भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। ब्रिटेन के लेस्टर शहर के निवासी विश्वास अपने भाई अजय के साथ भारत आए थे और दोनों इसी विमान से लंदन जा रहे थे।
विश्वास कुमार ने दुर्घटना के बारे में बताया, सब मेरी नज़रों के सामने ही हुआ, मुझे खुद विश्वास नहीं होता कि मैं ज़िंदा कैसे बाहर निकल सका। थोड़ी देर के लिए लगा कि मैं भी मरने ही वाला हूं. लेकिन जब थोड़ी देर बाद मुझे लगा कि मैं बच गया, तो मैंने निकलने की कोशिश की और अपनी सीट बेल्ट को निकाला और बाहर आ गया।
pc- ndtv raj,abp news






