Ajay Devgan: अजय और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का टीजर हुआ रिलीज
- byEditor
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन पिछले तीन चार महीने में दो फिल्मे दे चुके हैं जिनमें शैतान और मैदान शामिल है। अब इसके बाद अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने अपकमिंग मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस फिल्म में अजय और तब्बू की हिट जोड़ी देखने को मिल रही है और ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। औरों में कहां दम था के धमाकेदार टीजर में अजय देवगन को होली खेलते हुए दिखाया गया है।
दूसरे फ्रेम में दोनों एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले मिलते दिख रहे है। इसके बाद अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते हुए दुश्मनों को मार गिरा रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है, ”जब दिल से धुंआ उठा बरसात का मौसम था, सौ दर्द उसने जो दिए वह मरहम जैसा था। हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े, दुश्मन थे हमीं अपने औरों में कहां दम था।
pc- indianexpress.com