Akshay Kumar: बॉलीवुड में स्टंटमैन्स के लिए अक्षय कुमार ने उठाया बड़ा कदम, करा दिया इतने लोगों का इंश्योरेंस

इंटरनेट डेस्क। फिल्मों में आपने कई तरह के खतरनाक स्टंट देखे होंगे। लेकिन इसके पीछे कौन होता हैं और कितनी मेहनत करता हैं ये आपको पता नहीं है। जी हां इसके पीछे स्टंटमैन होते है। हाल ही में डायरेक्टर पा रंजीत की तमिल फिल्म के सेट पर एक स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हुई जिससे हर तरफ बवाल मच गया। जिसके देशभर में मौजूद स्टंटमैन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए।

अब बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अक्षय कुमार आमतौर पर अपने स्टंट्स को खुद ही परफॉर्म करते हैं। ऐसे में अक्षय ने तमिल स्टंटमैन राजू की मौत के बाद देशभर के स्टंटमैन्स के लिए इंश्योरेंस कराने का फैसला लिया है।

इसकी जानकारी खुद जाने माने एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे संग खास बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि अक्षय ने हमेशा स्टंटमैन्स की सेफ्टी और इंश्योरेंस पर ध्यान दिया है जिससे उन्हें काफी मदद मिली है। विक्रम सिंह ने ये भी बताया कि साउथ के मुकाबले बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा पर ज्यादा महत्व दिया गया जिसमें अक्षय कुमार का बड़ा रोल रहा, उन्होंने देशभर के लगभग 650-700 स्टंटमैन्स का इंश्योरेंस कराया है।

pc- jagran.com