America: बाइडेन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव! कमला हैरिस को चुना जा सकता हैं उम्मीदवार
- byShiv sharma
- 19 Jul, 2024
इंटरनेट डेेस्क। अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे और ऐसे में एक खबर ये सामने आ रही हैं कि जो बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। इस मामले में खबरें चल रही हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं।
अभी चल रहे बीमार
वैसे बाइडेन को लेकर अमेरिका में ये मांग उठ रही थी की उन्हें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार छोड़ देनी चाहिए। इसके साथ ही अभी बाइडेन बीमार हैं और उन्हें कोविड हुआ है। ऐसे में अभी वो ना प्रचार कर रहे हैं और न हीं कही आ जा रहे है।
कमला हैरिस को नहीं देंगे समर्थन
मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो बाइडन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन नहीं देंगे। वह एक कैंडिडेट की ओपन प्रक्रिया का समर्थन करेंगे, जिसमें कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता खुल सकता है। लेकिन अब खबरें यह हैं कि कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जा सकता है।
pc- www.moneycontrol.com