America: पुतिन, किम जोंग को बुलाने पर ट्रंप ने कहा साजिश रच रहा चीन, ड्रेगन ने दिया ऐसा जवाब की अब डोनाल्ड कर रहे...

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर सैन्य परेड में व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को बुलाकर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके बाद चीन ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में पुतिन और किम का नाम लेते हुए चीन पर यह इल्जाम लगाया था। हालांकि अब चीन ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होने के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विदेशी मेहमानों को बुलाया गया था और इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक बयान में कहा, यह सैन्य परेड इतिहास को याद रखने, शहीदों की स्मृति को संजोने, शांति बनाए रखने और भविष्य का निर्माण करने के लिए शांतिप्रिय देशों और लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए आयोजित की गई थी। 

pc- bloomberg.com