Amit Shah: गृहमंत्री शाह के ऑफिस में जूते चप्पल उतारकर ही होती हैं एंट्री, फिर चाहे जितना बड़ा आदमी हो, जाने क्या हैं कारण
- byShiv
- 08 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भाजपा में अगर इस समय कोई दो नंबर पर आता हैं तो वो हैं देश के गृहमंत्री अमित शाह। जी हां पहले नंबर पर पीएम मोदी और दूसरे अमित शाह का नंबर है। पीएम भी अपने अधिकतर फैसलों में शाह से चर्चा करते हैं। इसिलिए उन्हें राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में उनका सरकारी आवास है। अपने बंगले पर ही वह लोगों से मेल मुलाकात करते है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं की वो अपने गेस्ट हाउस में किसी को भी जूते चप्पल के साथ एंट्री नहीं देते है। चाहे फिर कोई भी हो।

लगी हैं बड़ी तस्वीरें
अमित शाह के घर की बैठक में दीवार पर वीडी सांवरकर और जगदगुरु शंकराचार्य की फोटो लगी है। साथ ही उनकी जो बैठक बनी हैं उसमें भगवान हुनामन की एक मूर्ति रखी हुई है। बैठक में जितने भी सोफे हैं उनमें से सिर्फ अमित शाह के बैठने वाले सोफे पर ही तौलिये रखे जाते हैं। अमित शाह जिस सोफे पर बैठते हैं उसपर उनकी सुविधा के लिए छोटे-छोटे कुशन रखे होते हैं।

निकालने पड़ते हैं जूते चप्पल
अमित शाह की बैठक में आने वाले मेहमानों को अपने जूते-चप्पल बाहर ही निकालने पड़ते हैं। घर में ही अमित शाह ने अपना एक ऑफिस भी बना रखा है। अमित शाह के घरवाले ऑफिस में हरे रंग की कुर्सियां रखी हुई हैं और साथ ही दीवार पर टीवी भी लगे हैं। ऐसे में उनके बैठक वाले रूम में कोई भी जूते चप्पल के साथ नहीं जाता है।
pc- jansatta