Archana Puran Singh: अर्चना के बेटे के साथ दिल्ली में धक्का मुक्की, सेल्फी के चक्कर में पड़ गया थप्पड़ भी
- byShiv
- 19 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह, उनके पति परमीत सेठी और बेटा आर्यमन सेठी हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में ये लोग दिल्ली की गलियों में एक मजेदार फूड ट्रेल के लिए निकले थे, यह व्लॉग पूरी तरह मनोरंजन और दिल्ली के मशहूर खाने का स्वाद लेने के इरादे से शुरू हुआ था।
लेकिन कुछ ही देर में मामला ऐसा पलटा कि आर्यमन के लिए यह टूर काफी परेशानी भरा बन गया, जैसे ही यह फैमिली कमला नगर, बंगाली मार्केट और ग्रेटर कैलाश की भीड़ वाली गलियों में पहुंची, वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, खासकर आर्यमन को देखते ही कई फैंस उन पर टूट पड़े, जिससे न सिर्फ धक्कामुक्की हुई बल्कि उन्होंने खुद बताया कि सेल्फी के चक्कर में उन्हें थप्पड़ भी पड़ गया।
जानकारी के अनुसार फैमिली जब कमला नगर पहुंची, तो अर्चना मजाक में आर्यमन को कार से बाहर भेजते हुए बोलीं- तुम्हें कोई पहचानता नहीं,. लेकिन जैसे ही वह कार से उतरे, सीन उल्टा हो गया, अर्चना और परमीत जब एक दुकान की ओर जा रहे थे, तभी फैंस ने आर्यमन को घेर लिया और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए धक्कामुक्की करने लगे।
pc- ndtv.in






