Ashwatthama: शाहिद कपूर निभाएंगे अब 'अश्वत्थामा' का किरदार, जाने कब होगी रिलीज!

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से पहचान बना चुके शाहिद कपूर के नाम के आगे से अब ये टेेग हटने लगा हैं और उसका कारण यह हैं की वो अब एक्शन फिल्मों में भी नजर आने लगे है। हाल ही में वे तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया नाम की फिल्म में नजर आए थे और अब वो इस फिल्म के बाद रोशन एंर्ड्यूज की फिल्म देवा नजर आने वाले हैं। 

इसके साथ ही उनकी एक नई फिल्म का एलान हो गया है और शाहिद जल्द ही इस फिल्म में नजर आने वाले है। बता दें की इस नए प्रोजेक्ट का नाम अश्वत्थामा है जिसमें वो नजर आने वाले हैं। फिल्म में वे गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे। बता दें की फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को अमेजन प्राइम के इवेंट में इस प्रोजेक्ट की पुष्टि कर दी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अश्वत्थामा का निर्देशन सचिन रवि करेंगे। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। वहीं, इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख करेंगे। जानकारी के अनुसार इसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

pc- navbharat