Drishyam 3: अजय देवगन पर लीगल एक्शन ले सकते हैं जीतू जोसेफ 'दृश्यम 3' को लेकर ये विवाद आया सामने
- byShiv
- 22 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर फिल्म ‘दृश्यम 1 और 2 देखी हैं तो फिर आप ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी एक्साइटेड होंगे। यह फिल्म हिंदी में अजय देवगन और मलयालम में मोहनलाल के साथ बनेगी। हाल ही में मलयालम वाली फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ एक चेतावनी अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स को दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जीतू ने कहा हैं कि ‘मलयालम और हिंदी वर्जन को एक साथ बनाने की मांग की गई थी लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। हमने सुना कि हिंदी वर्जन को पहले बनाने प्लानिंग है लेकिन इस मामले को कानूनी तौर पर निपटाया जा सकता है। ऐसे में हिंदी वर्जन के मेकर्स ने अपने कदम पीछे खींच लिए।
हाल ही में जीतू जोसेफ ने एक कॉलेज प्रोग्राम में बताया कि उन्होंने फिल्म ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमैक्स लिख लिया है। वह कहते हैं, ‘मेरे राइटिंग सेशन हर दिन सुबह 3.30 बजे से शुरू हो जाते हैं। मैंने कल रात ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमैक्स लिखा है। इसे लिखते हुए मैं काफी दबाब में था। इस साल के आखिर में मलयालम वाली फिल्म ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू हो सकती है।
pc- patrika