Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने नेट्स पर की प्रैक्टिस, 10 सितंबर को मेजबान यूएई से होगा मुकाबला

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआत होने जा रही हैं और इसके लिए लगभग सभी टीमे दुबई पहुंच चुकी है। मौजूदा चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई के आईसीसी अकादमी में पूरा अभ्यास सत्र किया और एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के विरुद्ध करेगा। 

बता दें कि यूएई से मुकाबले के बाद भारत 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। प्लेऑफ मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। यह पहला मौका था जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर रहे थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी की। 

टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शिविर नहीं लगाया और इसके बजाय खिलाड़ियों को जल्दी दुबई भेजने का फैसला किया, ताकि वे माहौल के अनुरूप खुद को ढाल सकें।

pc-jagran