Asia Cup 2025: आचार संहिता उल्लंघन मामला, पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी ने एशिया कप-2025 में मचे कई विवादों को लेकर सजा का एलान कर दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान दौरान खेले गए मैचों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा किए गए आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ पर दो मैचों का बैन लगाया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 14, 21 और 28 सितंबर को खेले गए मैचों के दौरान हुई घटनाओं पर एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज के सदस्यों ने सुनवाई की। इन तीनों मैचों में भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई उकसाने वाली हरकते की थीं।

14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला गया था। इसमें रऊफ ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ स्लेजिंग की थी औ जेट प्लेन गिराने, 6-0 के इशारे कर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तंज सका था। इस मैच में भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के साहिबजादा फरहरान और हारिस रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाने के साथ-साथ आईसीसी ने उन्हें दो डीमेरिट अंक भी दिए हैं।

pc-espncricinfo.com