Atal Pension Yojana: इस योजना में करेंगे आप भी निवेश तो मिट जाएगी बुढ़ापे की टेंशन

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं में से ही एक हैं अटल पेंशन योजना। यह योजना साल 2015 में शुरू हुई थी। इस योजना का लाभ भारत के करोड़ों लोग उठा रहे हैं, ऐसे में आप भी अगर रिटायरमेट की टेंशन कर रहे हैं तो फिर ये योजना आपके लिए है।

मिलती 60 के बाद पेंशन
बता दें की अटल पेंशन योजना में आपको बेहद मामूली रकम का योगदान देना होता है और 60 साल बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन आपको मिलना शुरू हो जाती है। अटल पेंशन योजना में निवेश के आधार पर ही पेंशन की राशि तय होती है।  1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के लिए योजना में सामान्य तौर पर हर महीने 42 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति महीने जमा करने होते हैं।

कौन कर सकता है योजना में निवेश?
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। योजना में कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होती है।

pc- abp news