Flood rescue: कोटा में मूसलाधार बारिश से चंबल में उफान, जलस्तर खतरे के निशान के करीब, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
- byShiv
- 03 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में कुछ इलकों में बुधवार को भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है।
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है।
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।
pc- rk