aus vs eng: मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, कर दिया ये कारनामा
- byShiv
- 05 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन के खेल में भी मिचेल स्टार्क की गेंदों का कहर दिखा। मैच के पहले ही दिन स्टार्क ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी।
मिचेल स्टार्क पहले दिन के खेल में कुल 6 विकेट अपने नाम कर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। इससे उनके टेस्ट क्रिकेट में विकटों की संख्या कुल 418 विकेट हो चुकी है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में घर पर खेलते हुए अपने 250 विकेट भी पूरे किए।
मिचेल स्टार्क इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घर में 250 विकेट पूरे किए हो। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर घर पर 250 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज बन हैँ।
pc- espncricinfo.com






