aus vs eng: सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, कर दिया बड़ा कारनामा
- byShiv
- 06 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने (163) रन की शतकीय पारी के दम पर सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज में अपने नाम एक रिकॉर्ड करवा लिया। ट्रैविस हेड ने 105 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इस सीरीज में अब तक 9 पारियों में 3 शतक लगाए दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है।
बल्लेबाज ट्रैविस हेड अब 23 साल में पहली बार किसी एशेज सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी। मैथ्यू हेडन ने ऐसा साल 2002-03 में किया था। ट्रैविस हेड का ये टेस्ट कॅरियर का 12वां शतक है। उन्होंने सिडनी में वह पहली बार शतक लगाने की उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई।
जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। इसके साथ ही वह 21वीं सदी में एशेज के एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले एशेज के इतिहास में एक सीरीज में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर ने बनाया था।
pc- espncricinfo.com






