ausvsind: विराट कोहली डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की कर लेंगे एडिलेड टेस्ट में बराबरी! नाम हो जाएगी उपलब्धि
- byShiv sharma
- 05 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट में लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने शतक मारा और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। इस सेंचुरी से किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वहीं अब कोहली के निशाने पर दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम किसी देश में जाकर विदेशी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड जाकर इंग्लैंड के खिलाफ 11 शतक लगाए थे। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 11 टेस्ट मैच में किया था। अब विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 1 शतक दूर हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 43 टेस्ट मैचों में 10 शतक बनाए हैं, अब अगर आने वाले टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं तो वह सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे। इस लिस्ट में कोहली के बाद जैक हॉब्स (ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक), सचिन तेंदुलकर (श्रीलंका में 9 शतक), सर विवियन रिचर्ड्स (इंग्लैंड में 8 शतक) और सुनील गावस्कर (वेस्टइंडीज में 7 शतक) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।
pc- espncricinfo.com