Ayushman Bharat Yojana: लेना हैं पांच लाख तक का मुफ्त इलाज तो कर दें आवेदन, यह रही पात्रता

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए कई सारी योजनाएं चलाती हैं, इन योजनाओं में से ही एक हैं आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलता है। भारत सरकार ने साल 2018 में लोगों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। ऐसे मे आज जानेंगे की इस योजना में आवेदन के लिए कौन पात्र है।

इस तरह करें आवदेन
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। जो लोग इसके लिए पात्र हैं तो वह ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। पात्रता चेक करने के बाद वह आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा। जब आपके सभी दस्तावेज वेरिफाई हो जाते हैं तो आपका कार्ड बनवा दिया जाता है।

किन लोगों को बनता है आयुष्मान कार्ड?
भारत सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करती है। इसके तहत जो लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं। इसके अलावा जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं, उन्हें भी लाभ मिलता है। इसके अलावा जो लोग जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और वह लोग जो अनुसूचित जाति या जनजाति से ताल्लुक रखते हैं।

pc- tv9