Baba Siddiqui murder: आरोपी शिवा का बड़ा खुलासा, गोली मारने के बाद पहुंचा था हॉस्पिटल, मौत कंफर्म करने के लिए रुका था वहीं, फिर वहां से...

इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एनसीपी नेता और सलमान खान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपी से पूछताछ में कई तरह की बाते सामने आई है। इस मामले में मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने बताया कि सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह लीलावती अस्पताल के बाहर खड़ा होकर यह देखने का इंतजार करता रहा कि नेता जिंदा हैं या नहीं।

बताया पूरा प्लान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिवा ने बताया कि गोली चलाने के बाद वह और उसके साथी मौके से भाग गए। इसके बाद शिवा बैग में अतिरिक्त शर्ट लाया था, जिसे बदलने के बाद उसने हथियार और बैग को एक कार के नीचे फेंक दिया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सिद्दीकी को मृत घोषित किए जाने के बाद शिवा ऑटोरिक्शा लेकर कुर्ला रेलवे स्टेशन पहुंचा और ठाणे होते हुए पुणे पहुंचा। शिवा पिछले दो सालों से पुणे में स्क्रैप डीलर के तौर पर काम कर रहा था, जहां से उसने वारदात स्थल से भागने की योजना बनाई थी।

मारने पर मिलना था ये इनाम
पुलिस ने बताया कि शिवा को इस काम के लिए 10 लाख रुपये, विदेश यात्रा और हर महीने खर्च देने का वादा किया गया था। इस हत्याकांड में अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से दो शूटर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह मौके पर ही पकड़े गए, जबकि शिवा भागने में कामयाब रहा था। पुलिस ने वारदात स्थल से शिवा का बैग, पिस्तौल, गोलियां और शर्ट भी बरामद की है।

pc- parbhat khabar