पार्षद से लेकर मुख्यम़ंत्री तक बने भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल हुए भावुक
- byrkuser
- 30 Sep, 2025
 
                                    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यम़ंऋी विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने एम्स अस्पताल में अंतिम आखिरी सांस ली। वे 94 साल के थे। उनका जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर शहर में हुआ था। वीके मल्होत्रा दिल्ली के पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद और सांसद रह चुके हैं। कुछ दिनों से वह एम्स में भर्ती थे। जहां उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह लगभग 6 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पीएम मोदी ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर राजस्थान के मुख्यम़़ंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके आवास पहुंचक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वर्गीय वी.के. मल्होत्रा जी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। दिल्ली के विकास और हमारी पार्टी के सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।






