Bank Balance: आप भी इस तरह से घर बैठे पता कर सकते है अपना बैंक बैलेंस, जान ले तरीका
- byShiv
- 17 Oct, 2024

Byshiv sharma
इंटरनेट डेस्क। समय के साथ टेक्नोलॉजी भी बढ़ी हैं और इसका फायदा लोगों को भी हुआ है। ऐसे में लोगों के बैंक से जुड़े कई काम भी टेक्नोलॉजी की वजह से आसान हो गए है। कई बार आपको अपना बैंलेंस जानने के लिए भी बैंक जाना पड़ता था, लेकिन अब आप घर बैठे मिस कॉल करके भी अपना बैंक बैलेंस जान सकते है। इसके लिए लगभग सभी बैंक आपको इसकी सुविधा देते है।
एसबीआई में हैं खाता तो ऐसे करें चेक
अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको 09223766666 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपको खाते के बाकी बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। तो वहीं इसके अलावा आप मैसेज के जरिए भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मैसेज के लिए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों को 09223766666 नंबर पर बीएएल लिखकर भेजना होता है। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आपके खाते के बाकी बैलेंस की जानकारी दे दी जाएगी।
pc- ca-nextbank.ch