Bank Holiday: इस महीने 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें ये लिस्ट


इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर महीने की बैंक छुट्टियों की सूची जारी की जाती है। फरवरी माह शुरू हो चुका है। आज हम आपको इस महीने पडऩे वाली बैंक छुट्टियों की सूची बताने जा रहे हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये लिस्ट देकर ही बैंक जाना चाहिए। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई के अनुसार, फरवरी माह में 11 दिनों की छुट्टियों बैंकों की होंगी। इसमें  रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। 

ये है लिस्ट: 
4 फरवरी:     रविवार का सभी जगह अवकाश
10 फरवरी:    दूसरे शनिवार का सभी जगह अवकाश
11 फरवरी:    रविवार का सभी जगह अवकाश

14 फरवरी:    बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा का अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में अवकाश
15 फरवरी: लुई नगई नी के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
18 फरवरी:    रविवार का सभी जगह अवकाश
19 फरवरी:    छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती  का बेलापुर, मुंबई, नागपुर में अवकाश

20 फरवरी:    स्टेट डे का ऐजावल, ईटानगर में अवकाश
24 फरवरी:    चौथे शनिवार का सभी जगह अवकाश
25 फरवरी:    रविवार का सभी जगह अवकाश
26 फरवरी:    नयोकम का ईटानगर में अवकाश

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें