Bihar: प्रेमी जोड़ा बना रहा था आपत्तिजनक हालत में संबंध, तभी आ गए गांव वाले, लेकिन दोनों ने शर्म हया छोड़ गांव वालों के सामने ही पूरा किया अपना ये काम
- byShiv sharma
- 02 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। बिहार के बांका जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिले के के शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथाडीह गांव में लोगों ने कुछ ऐसा कांड देख लिया कि हर कोई हैरान रह गया। जी हां यहां एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की, हालांकि गांव वालों ने बाद में काजी साहब को बुलाकर दोनों का निकाह करवा दिया। दोनों का निकाह गावं सरपंच और उपसरपंच की पहल में करवाया गया है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गावं वालों ने बताया कि प्रेमी जोड़ा महथुडीह गांव में रहते हैं और दोनों के बीच सालों से अफेयर चल रहा था, लड़के और लड़की का नाम गुड्डू और मुस्कान है। देर रात कुछ गावों वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, इसके बाद गांव वालों ने गुड्डू की जमकर पिटाई की और दोनों को बंधक बना लिया। मामला बढ़ता देख गांव के पंचायत के सरपंच जहरा बेगम और उपसरपंच वजीह हुसैन मौके पर पहुंचे और गांव वालों से उन्हें छुड़वाया। इसके बाद सरपंच और उपसरपंच ने दोनों के परिवार वालों से शादी की बातचीत की ऐसे में दोनों पक्षों की मंजूरी मिलने के बाद मौके पर काजी साहब मौलाना को बुलवाया और दोनों का निकाह पढ़वा दिया गया।
दोनों की करवा दी शादी
मुस्कान और गुड्डू अपने निकाह से काफी खुश हैं, वहीं यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, हालांकि मामले की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। लेकिन गांव वालों ने मिलकर ये शादी करवादी है।
pc- lalluram.com