Bihar Elections 2025: राहुल गांधी 2 महीने के बाद बिहार में, तेजस्वी के साथ मिलकर मांग रहे वोट

इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी घमासान मचा हुआ है। इस समय बिहार की धरती पर एक से बढ़कर एक नेता पहुंच रहे हैं और चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है। जहां एक ओर बीजेपी और एनडीए के बड़े नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ लगातार सभाएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गठबंधन के लिए जनता से वोट मांग रहे है। 

एनडीए जहां अपने डबल इंजन विकास के मॉडल को लेकर जनता के बीच है, वहीं महागठबंधन बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है। राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार बदलाव के मूड में है।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने पूरे देश में शहर बसाए, लेकिन अपने ही प्रदेश में रोजगार और भविष्य नहीं पा सके। उन्होंने नीतीश सरकार पर 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया।

pc- jagran