Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए कल होगी वोटिंग, 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, 1314 उम्मीदवार हैं मैदान में
- byShiv
- 05 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान कल होगा। इससे पूर्व पहले चरण का प्रचार प्रसार थम चुका है। आज प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांगेंगे। पहले चरण में 18 जिलों में 121 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को वोट पड़ेंगे। इस चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को लेकर इन 18 जिलों में 45341 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
जानकारी के अनुसार जिन जिलों में कल मतदान होगा वहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सशस्त्र बल की तैनाती होगी। साथ ही शत प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग होगी। इसकी मदद से चुनाव आयोग मुख्यालय से बूथों की ऑनलाइन निगरानी रख सकेगा।
जान लेते हैं चुनाव से पहले कुछ जानकरी
कुल मतदाता 3,75,13,302 (पुरुष-1,98,35,325 महिला-1,76,77,219, थर्ड जेंडर-758) सर्विस वोटर 1,00,904दिव्यांग मतदाता 3,22,07718-19 वर्ष के मतदाता (पहली बार वोटिंग करने के लिए) 7,37,765 युवा मतदाता (18 से 40 वर्ष) 1,96,27,330 बुजुर्ग मतदाता 5,31,423 (80 वर्ष उम्र से अधिक रू 5,24,687 --- 100 वर्ष से अधिक उम्र 6736)कुल उम्मीदवार 1314 (पुरुष 1192, महिला 122)जिला 18
pc - hindustan




